कोलकाता के इस अनोखे पंडाल ने मचाया धमाल, बर्तनों में ऊपर से गिरते पानी से निकला मधुर म्यूजिक; क्रिएटिविटी देख हिल जाएंगे..
Kolkata Durga Puja Pandal Video: कोलकाता कभी भी लोगों को सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ता. इस दुर्गा पूजा के पंडाल में बारिश की बूंदों की थीम पर पंडाल बनाया गया. बर्तनों को नीचे रख ऊपर से पानी गिरते हुए उसमें से जो म्यूजिक निकला उसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. क्रिएटिविटी इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. देखें वीडियो............................................