ये क्या बवाल है भैया! सड़क पर दौड़ती दिखी उल्टी कार, नजारा देख दंग रह गई पब्लिक- Video
Car Viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है, कि उसने गाड़ी में सीटें उल्टी कर दी हैं, छत पर छोटे पहिए लगा दिए हैं और इसके अलावा भी कई जुगाड़ किए हैं. यही वजह है, कि वीडियो में उल्टी कार चलती हुई नजर आ रही है. शख्स ने अपनी गाड़ी पर 'उल्टी कार' लिखा हुआ है. यही वजह है, कि वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........