तिरंगे को दनादन सैल्यूट और बोलेगा भारत माता की जय...`पाकिस्तान जिंदाबाद` का नारा लगाने पर कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा, वायरल हो गया VIDEO
Bhopal News: मध्य प्रदेश से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन और देख आपका सिर चकरा जाएगा. फैज़ल निसार उर्फ फैजान ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद भारत मुर्दाबाद' का नारा लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कोर्ट में पेशी हुई और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने एक सजा सुनाई. कोर्ट ने कहा कि अपनी जमानत शर्तों के तहत, जबलपुर पुलिस स्टेशन फैजल निसार तिरंगे को सलामी देंगे और भारत माता की जय के नारे लगाएंगे. इसके अलावा 50,000 रुपये के निजी बांड, इतनी ही राशि की एक सॉल्वेंट ज़मानत के तौर पर देंगे. तिरंगे को सलामी आरोपी महीने में 2 बार देगा. कोर्ट के इस फैसले पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा- इसको 4 डंडे भी पड़ने चाहिए थे. देखें वीडियो.....................................