प्रेम में लीन नाग-नागिन के जोड़े पर युवक ने किया हमला, उठा-उठाकर पटका; ताली बजाती दिखी पब्लिक, VIDEO

आकांक्षा Nov 19, 2024, 08:15 AM IST

नाग-नागिन (Naag Nagin Romance) के जोड़े को प्रेम में लीन होने के कई वीडियो आपने देखें होंगे. इस वीडियो में खेत में रोमांस कर रहे नाग-नागिन को देख युवक ने उनपर हमला बोल दिया. शख्स ने दोनों को उठा-उठाकर पटका. ये नजारा देख लोग भी तालियां बजाकर मजे उठाते दिखे. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा- ये ठीक नहीं किया, बुरे कर्मों की सजा जरूर मिलेगी. वहीं कई लोगों ने एनिमल क्रूरता के आरोप लगाए और पुलिस से एक्शन की मांग भी की. देखें वीडियो........................................................................................

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link