गांव के बच्चे ने अपनी कुकिंग स्किल से किया इंटरनेट को इम्प्रेस, चूल्हे पर बनाई `दही तिखारी`; यूजर ने लिखा- मेरी मम्मी तक नहीं पहुंचनी चाहिए...
गांव के एक नन्हे से बच्चे ने अपनी कुकिंग स्किल से लोगों से इम्प्रेस कर दिया है. बच्चे के हर वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते हैं. लेकिन इस वीडियो ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ 60 मिलियन व्यूज बटोर लिए. बच्चे ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम @villagecookingboy_official पर शेयर किया है. वीडियो में चूल्हे पर नन्हे टैलेंट ने 'दही तिखारी' बनाई जिसके लोग फैन हो गए. एक यूजर ने लिखा- मेरी मम्मी तक ये वीडियो नहीं पहुंचना चाहिए..................................................