गांव के बच्चों ने तैयार किया लकड़ी का जुगाड़ू झूला, वीडियो देख बचपन की यादें हो जाएंगी ताजा
Village Children made jugaadu jhula: गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने जबरदस्त देसी जुगाड़ से बिना कोई पैसा खर्च किए इतना जबरदस्त झूला बनाया कि लोग इमोशनल हो गए. ये देखकर आपके बचपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी. बच्चों का ये जुगाड़ देख पब्लिक ने जमतक तारीफ की. देखिए कैसे बच्चों ने पेड़ की लकड़ी से अपना काम कर लिया. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. आप भी देखिए................................................................