घूंघट ओढ महिला सरपंच में अंग्रेजी में दे डाली पटापट ऐसी स्पीच, सुन IAS अफसर भी हो गईं फैन; जमकर बजाई तालियां; VIDEO
Woman sarpanch speech in english: सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बगैर रह नहीं पाएंगे. बाड़मेर के जालीपा गांव की सरपंच ने घूंघट ओढ़कर फर्राटेदार अंग्रेजी में ऐसी पटपट स्पीच दे डाली की सुनकर IAS अफसर टीना डाबी भी हैरान रह गईं. IAS अफसर ने खुशी के मारे सरपंच के लिए जोरदार तालियां भी बजाई. वीडियो देख लोग भी घूंघट वाली इस सरपंच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए.