VIDEO: `मेरी मर्जी.. मैं रोज पीता हूं` जेब में पउवा लेकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, खुलेआम पी शराब
सौम्या त्रिपाठी Thu, 29 Feb 2024-8:38 pm,
सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल मास्टर जी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जेब में शराब लेकर पहुंचते हैं और उनसे पूछने पर उनका जवाब देते है 'मेरी मर्जी मैं रोज पीता हूं...' इसके बाद वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह क्लास में बैठकर खुलेआम शराब पीते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ को लेकर परेशानी जताई जा रही है. देखिए वीडियो...