नहीं मारोगी ना....पढ़ाई करते वक्त मां से रोते हुए बोला बच्चा, वीडियो देख बोले लोग- क्या जुल्म है भाई
सोशल मीडिया पर आए दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही मां-बेटे एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें मां अपने क्यूट से बच्चे को पढ़ा रही है और मासूम की आखों में डर के साथ प्यार भी दिख रहा है. वहीं लोग इस महिला को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. देखिए वीडियो...