`पता नहीं किस रूप में आकर...` हनुमान मंदिर में गदा पकड़े बैठा दिखा बंदर, देख हैरान रह गए भक्त; VIDEO
आकांक्षा Thu, 12 Dec 2024-6:18 am,
Monkey Holding Gada : सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मासूम सा बंदर हनुमान जी के सामने हाथ में गदा पकड़े बैठा है. इतना ही नहीं लोगों ने बंदर के गले में माला पहनाई हुई है और माथे पर तिलक भी लगाया. मंदिर में ऐसा नजारा देख भक्त भी हैरान रह गए. जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो. आप भी देखिए................................................................................