शर्टलेस होकर बीच पर वॉलीबॉल खेलते दिखे Virat Kohli, Hardik Pandya और Rinku Singh, फिटनेस देख फैंस के उड़े होश
VIRAT KOHLI: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारतीय टीम ने एंट्री मार ली है. ऐसे में बारबाडोस में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह शर्टलेस होकर बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए. क्रिकेटर्स का ऐसा अंदाज देख फैंस के तो होश ही उड़ गए. पहली बार अचानक से ऐसा वीडियो फैंस की नींदे उड़ा रहा है. आप भी देखिए फेवरेट विराट का ये धांसू अंदाज.