`वाह क्या जुगाड़ है` सर्दियों में गर्म पानी के लिए ऐसा देसी नुस्खा, वीडियो देख कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट!
रोजाना कितने सारे फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें लोगों ने ठंड में गर्म पानी के लिए एक देसी जुगाड़ निकाला है. जिससे इलेक्ट्रिसिटी बचेगी. एक नल के नीचे लोगों ने लकड़ियों में आग लगाकर छोड़ दिया. जिससे पानी गर्म होता रहेगा. पब्लिक को ये देसी जुगाड़ बहुत पसंद आया. ये वीडियो देखें..