हे भगवान कितने तेजस्वी लोग हैं? बाइक चलाते हुए सर्दी से बचने की निंजा टेक्निक, वीडियो देख माथा पकड़ लेंगे!
सर्दी में बाइक चलाते समय हाथों में ठंड लगती है. तो इस वीडियो में एक आदमी इस परेशानी से बचने का जुगाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें वो कट्टे से ही घर पर ही हाथों के गल्व बनाता दिखाई दे रहा है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं वो भी दिखा रहा है. लोगों ने वीडियो देखकर बोला है भगवान कैसा दिमाग पाया है. ये वीडियो देखें..