कैसे-कैसे लोग हैं भैया? रूम हीटर पर आंटी ने सेकी रोटियां, इस देसी जुगाड़ ने फिराया पब्लिक का माथा; VIDEO VIRAL
लोग अपनी रील को फेमस करने के लिए कुछ भी करते है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रही है, जिसमें एक आंटी रूम हीटर पर रोटी सेकती हुई दिखाई दे रहीं हैं. ये देसी जुगाड़ देखकर लोगों ने वीडियो पर फनी कमेंट भी किए और कई लोगों ने अच्छा भी बताया. पब्लिक ने कहा-'भारत में समझदारों की कमी नहीं है'. ये वीडियो देखें...........