अरे भाईसाहब! ये कैसी टेक्निक है? कार धोने का नया तरीका, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश: VIDEO VIRAL
आप अपनी कार धोते समय कितना सारा शैंम्पू या साबून बर्बाद कर देते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका साबून भी बचेगा और पानी भी. इस वीडियो में एक आदमी हाथ में फव्वारा लेकर पानी के साथ-साथ उसी में कार धोने को लिक्विड भी डाल रहा है और कार अच्छे से वॉश भी हो रही है. ये वीडियो देखें..