गुयाना में पीएम मोदी को देख क्यों `रोने` लगी ये महिला ? देखिए VIDEO
Woman crying to see PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना की यात्रा पर पहुंचे. जहां उन्हें देख एक महिला रोने लगी. महिला ने रोते-रोते पीएम मोदी का हाथ अपने सिर पर रखा और फिर पीएम मोदी ने महिला का हाथ अपने सिर पर रखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का भारत से कोई पुराता नाता है जिसे याद कर महिला पीएम को देखते ही इमोशनल हो गई. पीएम मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च सम्मान 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया है. देखें वीडियो.............................................................