संतरों से भरे हुए ट्रक पर जंगली हाथियों ने बोला धावा, मिनटों में लूट लिए सारे फ्रूट्स
Feb 20, 2024, 09:03 AM IST
इंस्टाग्राम पर एक काफी फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी जंगल से गुजर रहे ट्रक पर धावा बोल देते हैं. दरअसल ट्रक जंगल के रस्ते गुजर रहा होता है जो कि बीच रासते में ही खराब हो जाता है, मौका देख हाथी का पूरा परिवार उस पर धावा बोल देता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...