बिना हाथ लगाए बर्तन कैसे धोए... महिला ने Google से पूछ डाले होश उड़ा देने वाले सवाल, वीडियो देख लोगों ने भी पकड़ लिया माथा
viral video ; वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने फोन पर गूगल से घर के काम से बचने के लिए कई तरह के सवाल पूछती है. जैसे कि बिना हाथ लगाए घर के सारे बर्तन कैसे धोएं. बैठे-बैठे दो फूंक मारकर घर में पूरा झाड़ू-पोछा कैसे करें. ऐसा कौन सा व्रत करें जिससे पति बाहर का खाना ले आए, वह भी रोज. अगर मैं अपनी मासी सास को अपने वश में कर लूं तो क्या मेरी सास अपने आप मेरे वश में हो जाएगी, या फिर मामा ससुर को भी लपेटे में लेना पड़ेगा. कौन सा मंत्र जाप करने से मेरी सास मुझसे ये कहेगी कि दो-तीन महीने जाकर अपनी मम्मी-पापा के पास रह ले, यहां घर के काम मैं संभाल लूंगी. पूरे दिन भैंस की तरह पड़ी रहने वाली ननद को काम करने के लिए कैसे उकसाएं. वीडियो देखने से ऐसा समझ में आ रहा है कि महिला अपने ससुराल वालों से बहुत ही ज्यादा परेशान हो चुकी है और अब इन सबसे निजात पाना चाहती है. महिला गूगल बाबा की ही भरोसे अपनी समस्याओं से निजात पाना चाहती है.