3 चोरों से अकेले भिड़ गई `पंजाब की शेरनी`, दिनदहाड़े लूटेरों की कोशिश को कर डाला नाकाम; बहादूरी का VIDEO वायरल
Woman bravely stops robbers to enter house: सोशल मीडिया पर एक महिला की बदाहूरी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी हिम्मत को दुनियावाले सलाम कर रहे हैं. ये मामला है पंजाब के अमृतसर का. जहां एक ज्वेलर के घर में दिनदहाड़े 3 चोर छत के रास्ते से घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. महिला ने देखिए पूरी ताकत लगा दी ताकी वो घर में घुस न पाए. महिला दरवाजे पर चिपकी रही और चिल्लाती रही. इतना ही नहीं महिला ने ताकत लगाकर अपना सौफा भी खिंचा. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. लोग महिला की इस बहादूरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- महिलाएं बेहद समझदार और दिमाग वाली होती है ये साबित हो गया. देखें वीडियो......................................................