बिजली काटने आया अधिकारी तो लट्ठ लेकर पीछे-पीछे खंभे पर चढ़ गई महिला, फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप; VIDEO
यूपी के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वीडियो में कनेक्शन काटने पहुंचा अधिकारी तो महिला ने जमकर उसका विरोध किया. महिला लट्ठ लेकर खंभे पर पीछे-पीछे ही चढ़ गई. फिर क्या...बेचारा कर्मचारी डर के मारे क्या करता है वीडियो में खुद ही देख लीजिए.....................................................................