दीदी के सिर पर चढ़ा Reels बनाने का भूत! कूलर पर चढ़कर कर रही ताबड़तोड़ डांस, फिर जो हुआ.... देखें video
कीर्तिका त्यागी Wed, 03 Jul 2024-10:24 am,
Viral video : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कूलर पर चढ़कर बैठी हुई है और वह कूलर पर ही बैठे-बैठे डांस कर रही है. इस दौरान दो छोटे-छोटे बच्चे कूलर को धक्का लगाकर उसे एक गाड़ी की तरह धकेल रहे हैं. तभी अचानक कूलर बच्चों के धक्के से लड़खड़ाते हुए नीचे गिर जाता है और कूलर पर सवार महिला मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ती है. महिला के गिरते ही वह अपना कमर पकड़कर चिखने-चिल्लाने लगती है, वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. आप भी देखिए ये वीडियो...