तवे से लेकर पतीलों तक में....जल्दी रोटियां बनाने का महिला ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, देख ठनका जनता का दिमाग
Desi Jugad Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला ने जल्दी रोटी बनाने के चक्कर में तवे से लेकर पतीलों तक में रोटियां बना दी. जिसे देख जनता का दिमाग हिल गया. एक यूजर ने कमेंट्स में लिखा- बर्तन काले करके काम बढ़ा दिया. दूसरे ने लिखा- 5 मिनट ज्यादा लग जाते तो क्या हो जाता ? आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है ?