`अपने झूठे वादे सारे गिनाएंगे`, गाना गाकर महिला ने नेताओं की खोल डाली पोल
लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में सभी नेता जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जनता के बीच जाकर बड़े वादे कर रहे हैं. ऐसे में जनता कंफ्यूशन में है कि किसे वोट डाले. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है. वीडियो में महिला लोकसभा इलेक्शन पर गीता गाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. गाना कुछ इस प्रकार है "अब गली गली नेता फिर आएंगे, गली गली शीश झुकाएंगे,अपने झूठे वादे सारे गिनाएंगे... कुछ समझ ना आए, किसका बटन दबाएं हम ना बताएंगे.' देखें पूरा वीडियो...