छठ पूजा के दौरान अचानक पानी में तैरते हुए आ गया सांप, महिला ने बिना डरे जो किया देख फैन हो गई पब्लिक; VIDEO
Woman Fearlessly Faced snake: छठ पूजा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. महिलाएं पानी में पूजा कर रही थी तभी अचानक एक सांप फन फैलाते हुए पानी से बाहर आते हुए दिखाई दिया. लेकिन जिस महिला के पास सांप आया उसने बिना डरे बड़े ही साहस के साथ सांप का सामना किया और पानी से उसे दूर हटा दिया. महिला का ये वीडियो देख लोगों ने जमकर उनकी तारीफें की. आप भी देखिए वीडियो...................................................................