खूंखार मगरमच्छ को प्यार से खाना खिलाते दिखी लड़की, नजारा देख फूट पड़ा लोगों का गुस्सा; बोले- बहन लंच मत बन जाना इसका
Woman feeding alligator: सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वीडियो में एक महिला मगरमच्छ को प्यार से छू रही है और बेहद ही नजदीक जाकर खाना खिला रही है. वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा- बहन अब इसका लंच मत बन जाना. वीडियो पर आपकी क्या राय है ?