नए बर्तनों से स्टीकर उतारने का महिला ने निकाला गजब जुगाड़, देख इम्प्रेस हुई पब्लिक; VIDEO
Woman Kitchen Hack: घर में नए बर्तन लेकर आते हैं तो उनसे स्टीकर सही से निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार पेस्टिंग इतनी मजबूत होती है कि वो हटती नहीं और लोहे के जूने से साफ करने निकालनी पड़ती है जिसे नए बर्तन पर स्क्रैच पड़ जाते हैं. इन्हीं स्क्रैचेज से बचने के लिए महिला ने जबरदस्त कीचन हैक बताया है. जानने के लिए फटाफट देख लें ये बड़े काम का वीडियो....................................................................