अजगर और सांपों का इस्तेमाल करके `स्नेक योगा` करते दिखी महिला, देख कांप उठेगा कलेजा; VIDEO
Snake Yoga Video: सोशल मीडिया पर एक महिला ने ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद आपका कलेजा भी कांप जाएगा. वीडियो में महिला खतरनाक सांपों और अजगर के साथ स्नेक योगा करते हुए नजर आईं. वीडियो देख लोग इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा- ये स्नेक योगा नहीं, मौत को निमंत्रण है. देखें वीडियो...........................................