बिना चाकू, चुटकियों में निकाले तरबूज के सारे बीज महिला ने बता दी ये जबरदस्त ट्रिक, video देख आप भी बोल देंगे `वाह`
WatermelonViral Video : इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला तरबूज से बीज निकालने का बेहद ही आसान तरीका बता रही हैं, उनके इस ट्रिक से आप जल्दी ही तरबूज के सारे बीज निकाल देंगे, महिला तरबूज की इन बीजों को निकालने के लिए ना ही चाकू का इस्तेमाल करती हैं और ना ही किसी मशीन का. दरअसल, इसके लिए महिला सबसे पहले एक छोटा सा पतीला लेती हैं, फिर उसमें तरबूज के छोटे-छोटे पीस कर डाल लेती हैं. इसके बाद ऊपर से एक प्लेट रखकर उसे जोर से हिलाने लगती हैं. जिससे तरबूज के सारे बीज अलग होकर नीचे ही रह जाते हैं और तरबूज के सारे पीस बिना बीज के हो जाते हैं. फिर महिला आराम से तरबूज को खाते हुए दिखती हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो......