महिला ने निकाला अपना फोन, तो भालू के ग्रुप ने भी दिए पोज, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा!
Bear cute video: रोजाना इंटरनेट पर कितने सारे जानवरों के फनी वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत पसंद किया जा रहा है. जिसमें एक महिला ने जब अपने फोन निकाला तो सामने बैठे भालुओं के ग्रुप ने भी पोज देना शुरु कर दिया. भालू पोज देते हुए इतने क्यूट लग रहे थे. वीडियो देख कर लोगों का दिल खुश हो गया. आप भी देखें ये वीडियो.......