टाइगर के नजदीक जाकर ब्रश से उसकी पीठ खुजलाते दिखी महिला, देख हैरान रह गए यूजर्स; VIDEO
Tiger shocking video: जंगल के कई खूंखार वीडियो आपने देखें होंगे. लेकिन, चलिए चीड़ियाघर का ये वीडियो देखिए जिसमें टाइगर के नजदीक जाकर महिला ब्रश से उसकी पीठ खुजलाते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो देख लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा- दीदी दूर से पलभर में बाजी ना पलक जाए. देखें वीडियो...................................................................