वाह दीदी वाह! महिला ने बर्तन धोने के लिए किया ऐसा देसी जुगाड़, देख माथा पीट लेगें आप; VIRAL
लोग अपने छोटे-छोटे काम ऐसे-ऐसे जुगाड़ से करते हैं ना कि देखने वाले माथा पीट लें. अब एक महिला ने बर्तन धोने के लिए ऐसी तरकीब निकाली की देखते रह जाएंगे. महिला ने सिर पर पानी का पाइप लगा दिया और नीचे मजे से बैठकर बर्तन धोने लगी. वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. देखें वीडियो..............................................