दीदी का जुगाड़ देख हिल गया यूजर्स का दिमाग, बताया कुकर का सही इस्तेमाल, देखें video
Viral video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की किचन में खड़ी नजर आ रही है. उसने इलेक्ट्रॉनिक स्टोव पर कुकर चढ़ा रखा है. उसमें लड़की शायद कुछ पका रही है क्योंकि कुकर की सिटी बजने का वह इंतजार कर रही है. किचन में जैसे ही कुकर सिटी देता है, वह तुरंत स्टोव को बंद करती है और कुकर उठाकर अपने कमरे में ले जाती है. वहां उसने पहले से ही बेड पर एक शर्ट को रखा है जिसे प्रेस करने की जरूरत है. लड़की फिर उसी गर्म कुकर से उस शर्ट को प्रेस करती दिखाई देती है. लड़की के इस गजब के जुगाड़ ने लोगों को हैरान कर दिया है. आप भी देखिए ये वायरल video...