चूड़ी बेचने वाली की इंग्लिश सुन South Delhi वाली लड़कियों की हो गई मोए-मोए, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. यह वीडियो है गोवा के Vagator Beach का जहां एक चूड़ी बेचने वाली फर्राटेदार इंग्लिश बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि Vagator Beach काफी अच्छा है यहां पहले सिर्फ विदेशी लोग आया करते थे लेकिन कोविड के बाद से देश से भी लोग अपने घरवालों के साथ छुट्टियां मनाने आ रहे है. सोशल मीडिया पर महिला के एक्सेंट की जमकर तारीफ हो रही हैं. देखें वीडियो...