Talaq Wali Mehndi: मेहंदी अब एक महिला ने इसे अपनी जीवन की दर्दनाक यात्रा और संघर्षों को बयां करने का माध्यम बना लिया है. इस महिला ने अपनी मेहंदी के डिजाइन के जरिए अपनी असफल शादी और तलाक की कहानी को दर्शाया, जिससे सोशल मीडिया पर एक नया रुझान उभरकर सामने आया है. इस अनोखी "तलाक मेहंदी" को इंस्टाग्राम पर हिना आर्टिस्ट उर्वशी वोरा शर्मा ने शेयर किया, जिसे देखकर लोग चौंक गए और कई तरह के रिएक्शन दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: कैमिस्ट्री पढ़ाने का ये कैसा 'कैजुअल' तरीका, सिर नीचे-पैर ऊपर करके ये क्या सिखा रहे सर जी?


तलाक की दर्दनाक यात्रा को मेहंदी में उकेरा


वीडियो में दिखाए गए मेहंदी डिज़ाइन बेहद जटिल हैं, जिनमें पारंपरिक डिजाइनों की जगह महिला की शादी की कठिनाइयों को दर्शाते हुए चित्र हैं. इनमें से एक डिजाइन में साफ लिखा हुआ है: "अंत में तलाक हो गया." यह डिजाइन महिला के शादीशुदा जीवन की कड़वी सच्चाई को सामने लाता है, जिसमें उसे ससुराल वालों द्वारा नौकर जैसी स्थिति में रखा गया, पति से समर्थन की कमी और निरंतर तकरार और अकेलेपन का सामना करना पड़ा.


 



 


महिलाओं के दर्द को मेहंदी में उकेरा: तलाक की कहानी


इस मेहंदी डिज़ाइन के जरिए महिला ने अपनी शादी के दौरान झेली गई भावनात्मक पीड़ा और मानसिक संघर्ष को बेबाकी से प्रस्तुत किया है. यह मेहंदी उसकी मानसिक स्थिति और दर्द का प्रतीक बन गई, जिससे उसकी शादी की जटिलताओं और तलाक के बाद के बदलावों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: वीकेंड पार्टी करने वाले हो जाएं सावधान! डॉक्टर ने 23 साल के लड़के का दिखलाया 'सड़ता' लीवर


इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी वोरा शर्मा ने मेहंदी को सिर्फ सजावट का नहीं, बल्कि व्यक्तिगत अनुभवों को व्यक्त करने का एक माध्यम बताया. वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जिसमें कई लोग इस अनोखे तरीके को सराहते हुए महिला की ताकत और उसके संघर्ष को मान्यता दी, वहीं कुछ लोग इसे एक विवादित कदम मानते हुए इस पर आलोचना भी कर रहे थे.