Wedding Video: शादी में कई ऐसे रीति-रिवाज होते हैं, जिनके बारे में बेहद ही कम लोगों को पता होता है. उसी रिवाजों में एक रिवाज है दूल्हे को विदाई से पहले मड़वा में बैठना. इस दौरान दुल्हन के घरवाले उन्हें कुछ गिफ्ट देते हैं और मुंह मीठा कराते हैं. हालांकि, यूपी-बिहार के कुछ गांवों में दूल्हे के चेहरे को सजाने का भी रिवाज है, जो कि अब मजाकिया हो चुका है. कुछ मिठाई इतना खिला देते हैं कि मुंह से बाहर निकल आता है तो दुल्हन की बहनें भी दूल्हे से मजाक करती हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को रसगुल्ला खिलाया जा रहा है और दूल्हे ने इसमें चालाकी दिखलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: किंग कोबरा ने दिखाई अपनी असलियत! ऐसी जगह छिपकर बैठा जहां ढूंढ पाना नामुमकिन


दूल्हे ने दिखलाई ऐसी तेजी, सोच भी नहीं सकते


शादियों में दूल्हा और दुल्हन से जुड़े कई रीति-रिवाजों से भरा होता है. हालांकि, कभी-कभी कुछ ऐसा ही हास्यास्पद होता है कि रस्म ही मशहूर हो जाती है. ऐसे ही एक समारोह में, दूल्हे के खाने की मेज पर कुछ मनोरंजक इवेंट देखने को मिला और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूल्हा को एक लड़की द्वारा खिलाए जाने पर शुरू में थोड़ा हिचकिचाते हुए देखा गया. हालांकि, अगले ही पल में वह इसे तेजी से निगल गया और पता भी नहीं चला. यह देखकर वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे और दूल्हे को स्मार्ट समझा.


 



 


यह भी पढ़ें: Knowledge News: यहां PhD की डिग्री ली तो सम्मान में मिलती है तलवार और टोपी, जानें क्या है वजह?


वीडियो पर आई लोगों की ऐसी प्रतिक्रियाएं


इस शादी के रस्म का वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. दूल्हे के आस-पास के लोग सोच में पड़ जाते हैं कि उसने कितने मिलीसेकंड में गुलाब जामुन को निगल लिया होगा. कुछ दिन पहले antique.karma नाम के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर "भाई थाला (धोनी) के स्टंपिंग से भी तेज हैं" कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसने अब तक 79 लाख व्यूज, तीन लाख से अधिक लाइक्स और कुछ दिलचस्प कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई मेरे इंटरनेट से भी तेज है." दूसरे ने लिखा, "मुझे पता था कि वह इस तरह झपट्टा मारेगा."