Weird Video: खतरनाक बवंडर के बीच बन रहा था वीडियो, अचानक उड़ गया शख्स का घर
अमेरिका में आए चक्रवात (America Tornado News 2021) से पूरी दुनिया वाकिफ है (World News). सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर वहां की तबाही का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है (Weird Video). इस वायरल वीडियो (Viral Video) में तेज बवंडर के बीच एक घर उड़ गया.
नई दिल्ली: Weird Video: तूफान (Tornado) कैसा भी हो, अपने साथ हमेशा तबाही जरूर लाता है. कभी पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचता है, कभी इंसानों को तो कभी उनके घर या कारों को. अमेरिका (America Tornado 2021 News) में बीते हफ्ते बहुत भयानक चक्रवात आया था. इससे वहां जमकर तबाही हुई है. हाल ही में इडा (Ida) नाम के उस चक्रवात का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें एक घर उड़ते हुए नजर आ रहा है (World News).
अचानक गायब हुआ घर
मार्क कोबिलिंस्की (Mark Kobylinski) नामक शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर चक्रवात से हुई तबाही का मंजर दिखाया है (America Tornado 2021 News). उन्होंने ऐसे कई वीडियो (Shocking Video) शेयर किए हैं, जो अब न सिर्फ वायरल (Viral Video) हो रहे हैं, बल्कि लोगों को डरा देने के लिए भी काफी हैं. दरअसल, मार्क अपने परिवार के साथ तहखाने में होते हैं. जब वे बाहर आते हैं तो नजारा देखकर डर जाते हैं. बाहर का एक घर ही गायब था.