सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आधी रात से जुड़ा सवाल, उत्तर खोजने में यूजर्स हुए परेशान
सवाल बनाने वाले यूजर्स कई बार जानकर ऐसे सवाल क्रिएट करते हैं जिसमें दूसरा कोई भी व्यक्ति उलझकर रह जाएगा, लेकिन उसे जवाब नहीं मिलेगा. इसी कड़ी में एक पहेली जैसा एक सवाल का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो का वायरल आम बात है लेकिन अब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर ऑप्टिकल इल्यूजन, पहेलियां के साथ-साथ उल्टे-सीधे सवालों का स्क्रीनशॉट भी वायरल होने लगा है. आए दिन ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ऐसे सवालों की तस्वीरें तैर रही होती हैं जो दिमाग घुमा देने वाले होते हैं.
सवाल बनाने वाले यूजर्स कई बार जानकर ऐसे सवाल क्रिएट करते हैं जिसमें दूसरा कोई भी व्यक्ति उलझकर रह जाएगा, लेकिन उसे जवाब नहीं मिलेगा. इसी कड़ी में एक पहेली जैसा एक सवाल का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.
दिखने में आसान सा दिखने वाला ये सवाल काफी जटिल है. ये आधी रात के समय से जुड़ा हुआ है. @SO_livendirect नाम के ट्विटर अकाउंट से एक सवाल शेयर किया गया है जिसे तेजी से शेयर किया जा रहा है.
इस सवाल में लिखा है... ‘What is the closest time to midnight?’ यानी ‘आधी रात का सबसे नजदीक का समय क्या है?’ और इसके लिए चार विकल्प भी दिए गए हैं. यानी अब लोगों को बताना है कि दिए हुए विकल्पों में सही विकल्प कौन सा है. ं