महिला ने किया 12000 का डिनर, उसे बिल के साथ छोड़कर चले गए उसके दोस्त; मिला ये बड़ा सबक
Women In Restaurant: हममें से कई लोगों ने ये अनुभव किया होगा- दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जाना, खाना-पीना और फिर बिल बांट लेना. इसमें भले ही हमने सिर्फ पानी पिया हो, मगर बिल में हिस्सा डाल देते हैं. लेकिन कई बार अलग-अलग बिल मांगना थोड़ा अजीब लगता है, पर सच तो ये है कि ये एक अच्छी आदत है जिसे अपनाना चाहिए.