Woman Got Money Accidentally: कभी-कभी ऐसा होता है कि लोगों के खाते में अचानक से कुछ पैसे एक्स्ट्रा पहुंच जाते हैं या कम पहुंच जाते हैं. एक महिला उस समय हैरान रह गई थी जब उसके खाते में अचानक से 470 करोड़ रुपए पहुंच गए. पहले तो महिला को यकीन नहीं हुआ लेकिन इसके बाद जब उसने सही से चेक किया तो पता चला कि वाकई में उसके खाते में 470 करोड़ रुपए पहुंच गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला ईमानदार निकली और..
दरअसल, यह घटना अमेरिका के टेक्सास की है. महिला के खाते में बैंक की गलती से इतनी बड़ी रकम पहुंची थी. हालांकि महिला ईमानदार निकली और उसने तत्काल बैंक से संपर्क किया. महिला ने बैंक की गलती के बारे में बताया और फिर बैंक के अधिकारियों ने अपनी गलती मानी. कुछ ही समय में उस पैसे को वापस महिला के खाते से निकलवाए गए.


महिला की जिंदगी जरूर बदल गई
असल में महिला को इस घटना से कोई ईनाम या कोई पैसे तो नहीं मिले लेकिन महिला की जिंदगी जरूर बदल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना करीब दो साल पहले की है लेकिन हाल ही में एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लोग पूछने लगे कि वह महिला इस समय कहां है. इसके बाद पता चला कि महिला कहां है.


महिला ने एक कंपनी खोली
महिला अभी टेक्सास में ही है और उस समय यह महिला इतनी मशहूर हो गई थी कि उसे कई ऑफर मिलने लगे थे. इसी ऑफर के तहत महिला ने एक फाइनेंस कंपनी खोली थी और इसके बाद उसने काफी पैसे कमाए. महिला ने बाद में बच्चों के लिए भी एक इंटरटेनमेंट कंपनी खोली थी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं