Most Expensive Camel: इस्लाम का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है. इससे पहले सऊदी अरब में एक ऊंट इतनी महंगी कीमत में बिका है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस ऊंट की कीमत जानकर आप दांतों तले अपनी अंगुली दबा लेंगे. यह दुनिया का सबसे महंगा ऊंट बताया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ऊंट की बोली 7 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये लगाई गई है.


14 करोड़ रुपये में बिका ऊंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऊंट के लिए सऊदी अरब में सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया था. नीलामी का एक वीडियो सोशल मीडियो पर सामने आया है. इसमें पारंपरिक पोशाक पहने एक शख्स माइक्रोफोन के जरिए नीलामी में बोली लगाता दिख रहा है.


बता दें कि ऊंट की शुरुआती बोली 5 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 10 करोड़ 16 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद 7 मिलियन सऊदी रियाल की बोली पर उसकी बोली फाइनल कर दी गई. हालांकि, इतनी ऊंची बोली लगाकर ऊंट खरीदने वाले शख्स का खुलासा नहीं किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंट को एक धातु के बाड़े में रखा गया है. पारंपरिक पोशाक पहने लोग नीलामी में शामिल दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो- 



ऊंट की खासियत जान होगी हैरानी


सऊदी अरब में इतनी महंगी कीमत में नीलाम किया गया ऊंट दुनिया के बेहद दुर्लभ ऊंटों में माना जाता है. यह ऊंट अपनी विशेष सुंदरता तथा अनूठेपन के लिए दुनियाभर में चर्च‍ित है. दुनिया में इस प्रजाति के ऊंट बहुत ही कम हैं. हम सभी जानते हैं कि ऊंट सऊदी अरब के लोगों के जीवन में शामिल हैं. ईद के दिन सऊदी अरब में ऊंटों की बलि दी जाती है. सऊदी अरब में विश्व का सबसे बड़ा कैमल मेला भी लगता है.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें