इस बैंड ने बेसुरी आवाज में गाया `ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे`, गाना सुनकर लोग बोले- क्या दर्द है तेरी आवाज में...
Funny Singing Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आपको लगता है कि बैंड द्वारा गाया जाने वाला यह सॉन्ग सुरीली आवाज में होगा तो इसे देखने के बाद आप निश्चित रूप से निराश होंगे.
Yeh Dosti Hum Nahi Todenge Song: जब भी किसी को अपने दोस्त के लिए सॉन्ग गुनगुनाना होता है, तो सबसे पहले दिमाग में बॉलीवुड फिल्म 'शोले' का पॉपुलर सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' ही याद आता है. किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि करीब 47 साल बाद कोई इस गाने को बेसुरी आवाज में गाकर लोगों का मूड खराब कर दे. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिला. अगर आपको लगता है कि बैंड द्वारा गाया जाने वाला यह सॉन्ग सुरीली आवाज में होगा तो इसे देखने के बाद आप निश्चित रूप से निराश होंगे.
बेसुरे आवाज में गाया 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट सिंगर की दिलकश आवाज के लिए नहीं, बल्कि 'शोले' फिल्म का गाना गा रहे उनकी बेहूदा धुनों के लिए वायरल हो रहा है. वीडियो को 14 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में, एक आदमी को स्टेज पर माइक पकड़े हुए देखा जा सकता है. वह बैंड की धुनों के साथ 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गा रहा है. आप बैकग्राउंड में ऑर्केस्ट्रा को बजाते हुए भी देख सकते हैं.
गाना सुनने के बाद लोगों ने यूं दिए रिएक्शन
फिलहाल, न सिर्फ गाने की धुन बल्कि सिंगर द्वारा बेसुरे आवाज में गाए गए ट्रैक को सुनकर लोगों दिमाग घूम सा गया. इस गाने को सुनने के बाद लोगों ने गजब की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, 'यह आवाज असहनीय है, प्लीज कोई तो इसे रोको.' वीडियो को फेसबुक यूजर आईजे राजपूत ने पोस्ट किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत को नया टैलेंट मिल गया.' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'आपकी हिम्मत को सलाम है भाई.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या दर्द है तेरी आवाज में...' ऐसे ही मजेदार प्रतिक्रियाएं कमेंट्स बॉक्स में देखने को मिली.