बीजिंग: चीन के उत्तरपूर्व क्षेत्र में 30 मंजिला एक इमारत में शुक्रवार को हुए दोहरे विस्फोट के संदिग्ध ने खुद को भी विस्फोटक पदार्थ से उड़ा लिया. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दोहरे विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए. चायोयांग जिले के जन सुरक्षा ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि संदिग्ध की पहचान ताओ गुओ के रूप में हुई है.


उसने पहले निकट के सोंगयुआन में एक आदमी की हत्या की जिसके साथ उसका धन के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था.इसके बाद वह चांगचुन शहर गया जहां वह एक मकान किराए पर लगाया हुआ था.


पुलिस ने बताया कि चांगचुन के वांडा प्लाजा में भूमिगत गैराज में उसने अपनी कार उड़ा दी. इसके बाद वह 30वें मंजिल पर गया और विस्फोट पदार्थ के जरिए खुद को उड़ा लिया और उसकी मौत हो गई. गुओ को कैंसर था और वह निराशावादी था.


(इनपुट भाषा से)