नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक पहाड़ी सड़क पर एक वाहन के सिंधु नदी में गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे कम से कम 14 लोग डूब गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तुनख्वा के कोलई पलास कोहिस्तान के शलकान अबाद इलाके में रविवार को उस समय हुई जब 21 लोगों को लेकर जा रहा वाहन पहाड़ी सड़क पर संतुलन खो जाने से और सिंधु नदी में गिर गया.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से डॉन समाचारपत्र ने खबर दी है कि 'सड़कों की खराब स्थिति के कारण वाहन सिंधु नदी में गिर गया'. उन्होंने बताया कि कुछ लोग गिर रहे वाहन से कूदने में सफल रहे और इनमें से अधिकांश लोगों को मामूली चोटें आई हैं'.


कोलई-पलास के जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार ने बताया कि सोमवार को नदी से पांच और लोगों का शव बरामद करने के बाद मरने वालों की संख्या 14 हो गई है.


उन्होंने बताया, 'पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बचाव अभियान में भाग ले रहे हैं. छलांग लगाने वाले सात लोग घायल हैं और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया है'.