Pakistan News: पाकिस्तान सरकार लंबे समय से अपनी आवाम को धोखा देती आ रही है. गर्त में जा रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को IMF के कर्ज से उठाने की कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं. तमाम देशों से कर्ज लेने के बावजूद पाकिस्तान हाल, बेहाल है. अब विश्व बैंक की एक चौंका देने वाली रिपोर्ट पाकिस्तान की जनता को और मुश्किल में डाल दिया है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में गरीबी का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. पाकिस्तान में गरीबी बढ़कर 39.4 प्रतिशत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व बैंक ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान में गरीबी बढ़कर 39.4 प्रतिशत हो गई है. खराब आर्थिक हालात के कारण 1.25 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिए देश को तत्काल कदम उठाने होंगे.


एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की एक खबर के अनुसार वाशिंगटन स्थित ऋणदाता ने शुक्रवार को एक मसौदा नीति का अनावरण किया. इसे पाकिस्तान की अगली सरकार के लिए सभी हितधारकों की मदद से तैयार किया है.


विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में गरीबी एक साल के भीतर 34.2 प्रतिशत से बढ़कर 39.4 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही 1.25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. पाकिस्तान में 3.65 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन के आय स्तर को गरीबी रेखा माना जाता है.


मसौदा नीति में कहा गया कि लगभग 9.5 करोड़ पाकिस्तानी अब गरीबी में रहते हैं. पाकिस्तान के लिए विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री टोबियास हक ने कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक मॉडल अब गरीबी कम नहीं कर रहा है और समकक्ष देशों के मुकाबले यहां जीवन स्तर घट रहा है. विश्व बैंक ने कृषि और रियल एस्टेट पर कर लगाने तथा बेकार के खर्च में कटौती करने का आग्रह किया है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)