BYD Plant: एक बिलियन डॉलर का सौदा रद्द होने के बाद झुक गया चीन, बोला- भारत से बैर नहीं
Wang Yi on BYD Plant: चीन के बारे में कहा जाता है कि रिश्तों और संबंधों में उसके लिए नैतिकता माने नहीं रखती. भारत के साथ वो सीमा विवाद में उलझा हुआ है. लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक उकसाने वाली काम करता है लेकिन भारत के एक फैसले से सुर बदल लिए. बीवाईडी प्लांट का सौदा रद्द होने के बाद चीन अब भारत से बेहतर संबध की वकालत कर रहा है.
India China Relationship: भारत- चीन के रिश्तों में तनातनी से हर कोई वाकिफ है. चीन की हरकतें भी भारत को असहज करती हैं लेकिन भारत के एक फैसले की वजह से चीन बैकफुट पर है. मामला बीवाईडी आटोमेकर से जुड़ा है. चीन की यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में नामी कंपनी है और भारत में एक बिलियन डॉलर का निवेश करना चाहती है. सीधे तौर पर कहें तो भारत में एक प्लांट लगाना चाहती है लेकिन भारत ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इस मामले में चीन के शीर्ष राजनयिक ने एनएसए अजित डोभाल के साथ बातचीत में कहा कि दोनों देश एक दूसरे के लिए चुनौती नहीं हैं. नई दिल्ली यानी भारत सरकार फैसले पर दोबारा विचार करे.
'अच्छा हो या बुरा असर तो पड़ता है'
वांग यी जोकि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी में बड़े ओहदे पर और विदेश मंत्री से ऊपर माने जाते हैं उन्होंने अजीत डोभाल से मुलाकात में कहा कि हमें ऐसे नीतियों पर काम करने की आवश्यकता है जो आपसी विश्वास को बढ़ाने वाले हों. दोनों देशों को आपसी सहमति और सहयोग के लिए आगे बढ़ना होगा. दोनों शख्सियतों के बीच जोहांसबर्ग में ब्रिक्स सदस्यों की बैठक से इतर हुई. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक वांग यी ने कहा कि भारत और चीन दोनों या एक दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़े या विरोध में हों वैश्विक स्तर पर फायदा- नुकसान दोनों का है.
भारत से बेहतर संबंध की वकालत
वांग यी ने कहा कि चीन पुरानी वैश्विक व्यवस्था पर चलने का हिमायती नहीं जिसमें किसी खास देश का प्रभुत्व होता था. चीन कभी भी उस रास्ते पर नहीं चलेगा जिसकी वजह से किसी खास देश की प्रभुता स्थापित हो.हम चाहते हैं कि विकासशील देश एक साथ मिलकर काम करें जिसमें भारत भी शामिल हो.चीन बहुपक्षी वाद और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में प्रजातांत्रिक व्यवस्था का समर्थक है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है.
क्या है BYD प्लांट
पिछले हफ्ते भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारतीय कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ साझेदारी में आकर्षक भारतीय बाजार में ईवी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने के चीनी ईवी दिग्गज के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. इकोनॉमिक टाइम्स ने एक भारतीय अधिकारी के हवाले से कहा कि विचार-विमर्श के दौरान भारत में चीनी निवेश के संबंध में सुरक्षा चिंताओं को उजागर किया गया.एक दूसरे अधिकारी ने मौजूदा दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए दावा किया कि इस तरह का चीनी निवेश संभव नहीं है.वर्तमान में बीवाईडी की 2023 में भारतीय बाजार में ईवी की कम से कम 15,000 इकाइयां बेचने की योजना है.अस्वीकृति के बावजूद कंपनी भारत में अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने और विनिर्माण क्षमता को उन्नत करने की योजना बना रही है.