PAK में फैली अराजकता के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, दिल्ली पुलिस ने दिया तगड़ा जवाब
Delhi Police News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस के दिए जवाब की खासी चर्चा हो रही है. दिल्ली पुलिस के ट्वीट हजारों लोगों ने लाइक और रिट्वीट किया है.
Pakistan News: पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. शिनवारी ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वह पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं. उसने यह भी उम्मीद जताई कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय उसे न्याय प्रदान करेगा.
पाक एक्ट्रेस का ट्वीट और दिल्ली पुलिस का जवाब
शिनवारी ने ट्वीट किया, 'कोई भी दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन लिंक को जानता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं. यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है भारत का सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय दिलाएगा.'
जवाब में दिल्ली पुलिस ने सहर शिनवारी पर तंज कसा. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं!'
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इस जवाब की खासी चर्चा हो रही है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को करीब 32000 लोगों ने लाइक किया है. करीब 8000 लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया.
पाकिस्तान में हालात बेहद नाजुक
बता दें पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किए जाने के बाद से पाकिस्तान में उथल फुथल का माहौल है.
खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
सेना के हेडक्वार्टर का मेन गेट तोड़ा
खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय का मेन गेट को तोड़ दिया. हालांकि इस दौरान सैनिकों ने संयम बरता वहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की.
लाहौर में, बड़ी संख्या में ‘पीटीआई’ कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया और गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. हालांकि सेना के जवानों ने वहां उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान में इंटरनेट बंद
पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने कहा कि नियामकों ने ट्विटर सहित सोशल मीडिया को अवरुद्ध कर दिया और इस्लामाबाद और अन्य शहरों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई.