इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया है. देश के राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र (NCOC) की बैठक में यह डिसीजन लिया गया. पाकिस्तान में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से बनाई गई यह सबसे बड़ी सरकारी एजेंसी है. 


प्रभारी मंत्री ने पाबंदियों की घोषणा की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCOC के प्रभारी मंत्री असद उमर ने कहा कि पाबंदियां सख्त करने का फैसला कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले देखने के बाद लिया गया है. काफी प्रयास करने के बाद भी नए मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में पाबंदियों में विस्तार का फैसला लिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह एनसीओसी की बैठक में हमने उन गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया, जिनसे कोविड संक्रमण दर में तेज वृद्धि हो रही थी. राज्य सरकारों और इस्लामाबाद राजधानी प्रशासन को नियमों को सख्त बनाने तथा उल्लंघनों करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.’


पाकिस्तान में रूसी-चीनी वैक्सीन के दाम तय


इससे पहले पाकिस्तान के अफसरों ने निजी कंपनियों द्वारा आयात की गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के दाम तय किए जाने का फार्मूला तय किया. पाकिस्तान के औषधि नियामक प्राधिकरण ने देश में इंपोर्ट की गई कोरोना वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय किए जाने की प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की. सूत्रों के मुताबिक रूसी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' की दो डोज की अधिकतम कीमत 8,449 रुपये और चीन के कैनसाइनो बायोलोजिक्स के टीके के एक इन्जेक्शन की कीमत 4,225 रुपये तय की गई है. 


ये भी पढ़ें- कोरोना के मामले में खुली पाकिस्तान की पोल, केवल लाहौर में ही करीब 7 लाख लोग संक्रमित!


पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3669 नए मामले


पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 3,669 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 20 और मरीजों की मौत हो गई. देश में अब तक बीमारी से 13,863 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 2423 मरीजों की हालत गंभीर है. वहीं 5 लाख 83 हजार 538 लोग अब ठीक हो चुके हैं. पाकिस्तान में अब तक संक्रमित पाए गए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 30 हजार 471 हो गई है.


LIVE TV