पाकिस्तान: हिंदू लड़की प्रियंका ने पूछा, कोरोना पीड़ित हिंदुस्तान के समर्थन में लगा सकती हूं तिरंगा? कट्टरपंथियों ने निशाने पर लिया
भारत मुश्किल में है, क्या सिर्फ एकजुटता जाहिर करने लिए मैं अपने नाम के आगे भारतीय झंडा लगा सकती हूं.? बस पूछ भर रही हूं.` इसका लोगों ने तीखा विरोध किया.
कराची: भारत देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस बीच पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की एक युवती प्रियंका ने ट्विटर पर पूछ लिया कि क्या वो कोरोना पीड़ित हिंदुस्तान के समर्थन में तिरंगे को अपने नाम के सामने जोड़ सकती है? उसका इतना पूछना भर था कि वो पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई.
प्रियंका के सवाल पर उनके देश में तीखा विरोध
पाकिस्तान की प्रियंका देवी ने ट्वीट किया, 'जैसा कि भारत मुश्किल में है, क्या सिर्फ एकजुटता जाहिर करने लिए मैं अपने नाम के आगे भारतीय झंडा लगा सकती हूं.? बस पूछ भर रही हूं.' इसका लोगों ने तीखा विरोध किया.
पाकिस्तानियों ने कहा-एंटी नेशनल
प्रियंका के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं. पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रियंका को लोगों ने एंटी नेशनल करार दे दिया. पाकिस्तान की प्रियंका देवी ने ट्वीट किया, 'जैसा कि भारत मुश्किल में है, क्या सिर्फ एकजुटता जाहिर करने लिए मैं अपने नाम के आगे भारतीय झंडा लगा सकती हूं.? बस पूछ भर रही हूं.' प्रियंका के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं. पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रियंका को लोगों ने एंटी नेशनल करार दे दिया.
प्रियंका ने माइनॉरिटी का मुद्दा उठाकर दिया मुंहतोड़ जवाब
प्रियंका ने इजरायल फिलीस्तीन मुद्दे पर लिखा कि वो पाकिस्तान में माइनॉरिटी की हालत से कहीं ज्यादा वाकिफ हैं. चूंकि वो खुद अल्पसंख्यक समुदाय से आती हैं.