Pakistan News: पीएम इमरान खान पर हमला करने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने खान की हत्या करने की कोशिश की क्योंकि ‘वह जनता को गुमराह कर रहे थे.‘  हमलावर कबूलनामे की एक क्लिप स्थानीय मीडिया में प्रसारित की गई है. संदिग्ध ने एक वीडियो में कहा, 'वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं यह नहीं देख सकता था. इसलिए मैंने उन्हें मारने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक राजनीतिक मार्च के दौरान गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला हुआ था. उनके पैर में गोली लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है. यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई. हमलावर को खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया.


'मैं उन्हें (खान) ही मारना चाहता था और किसी को नहीं'
संदिग्ध ने कहा, 'मैंने खान को मारने की पूरी कोशिश की. मैं उन्हें (खान) ही मारना चाहता था और किसी को नहीं.' बंदूकधारी ने कहा कि वह किसी राजनीतिक, धार्मिक या आतंकी संगठन से नहीं जुड़ा है. उसने कहा कि 28 अक्टूबर को मेगा रैली की घोषणा के बाद उसके मन में पीटीआई प्रमुख की हत्या का विचार आया.


संदिग्ध ने कहा, ‘मैंने आज उन्हें मारने का फैसला किया. यह विचार मुझे तब आया जब खान ने अपना मार्च शुरू किया. मैं अकेला हूं और मेरे साथ कोई नहीं है. मैं अपनी मोटरसाइकिल पर आया और अपने चाचा की दुकान में उसे खड़ी कर दी.'


पीटीआई के सीनियर लीडर असद उमर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है. उमर ने कहा, "खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है. उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है."


(इनपुट - एजेंसी)


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)