Pakistan Economy: आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी की घोषणा की, जो एक महीने में दूसरी बढ़ोतरी है. मंत्रालय ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि 16 अगस्त से पेट्रोल की कीमत 17.50 पाकिस्तानी रुपये बढ़ाकर 290.45 रुपये ($0.9991) प्रति लीटर कर दी जाएगी.  20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब हाई स्पीड डीजल की कीमत 293.40 रुपये ($1.01) प्रति लीटर होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने के शुरुआत में बढ़े थे दाम


बता दें इस महीने की शुरुआत में, देश ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ समझौते में निर्धारित राजकोषीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी, जिससे मुद्रास्फीति आसमान छू गई. कीमतों में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है और देश के कार्यवाहक पीएम अनवार-अल-हक काकड़ ने सोमवार को ही पद की शपथ ली है. वह आगामी चुनाव होने तक इस पद पर रहेंगे.


तेल के मोर्च पर पाक की एक और नाकामी


तेल के मोर्चे पर पर ही पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. उसे रूसी कच्चे तेल का आयात रोकना पड़ा है पाकिस्तान सरकार ने अपने फैसले के लिए रूसी कच्चे तेल की गुणवत्ता को जिम्मेदार ठहराया है. द इकनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी रिफाइनरियों ने रूसी तेल को प्रोसेस करने से इनकार कर दिया है.


11 और 26 जून को रूस से दो कच्चे तेल के जहाज कराची बंदरगाह पर पहुंचे थे, जिसके बाद कोई भी रूसी तेल जहाज पाकिस्तान नहीं पहुंचा. पहली खेप में 45,000 टन कच्चा तेल था. लगभग 56,000 टन कच्चे तेल के साथ दूसरे जहाज ने 26 जून को कराची बंदरगाह पर लंगर डाला था.